मसूरी में आयोजित हुआ निःशुल्क हेल्थ कैंप, सीनियर सिटीजंस ने लिया स्वास्थ्य लाभ

Spread the love


जन औषधि सेवा सप्ताह के अवसर पर मसूरी में सीनियर सिटीजंस के लिए एक निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। यह हेल्थ कैंप फार्मास्यूटिकल और मेडिकल डिवाइसेज़ ब्यूरो ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें सीनियर सिटीजंस का शुगर टेस्ट, बीपी और पल्स चेकअप किया गया।

इस हेल्थ कैंप में उपस्थित थे डॉ. सानिया धिंगरा (Medical Officer, LBSNAA) और डॉ. स्नेहा पंवार, जिन्होंने मेडिकल जांच की। हेल्थ कैंप में कुल 35-40 सीनियर सिटीजंस की जांच की गई। यह कार्यक्रम सीनियर सिटीजन ऑफिस, कैमल बैक रोड, मसूरी में हुआ, और इसका संचालन नेहा पडियार (Pharmacist, जन औषधि LBSNAA) और वंदना नौटियाल (MTS) ने किया।दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सीनियर सिटीजन ऑफिस, कैमल बैक रोड, मसूरी में आयोजित हुआ।

यह कार्यक्रम सीनियर सिटीजंस के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए आयोजित किया गया, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच और उपचार के लिए अवसर मिला। आयोजकों ने आगामी हेल्थ कैंप्स के लिए भी सीनियर सिटीजंस से सहभागिता की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *