मसूरी कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर 8 जनवरी 2025 को माल रोड और लाइब्रेरी चौक के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान फड़, फेरी और ठेलों द्वारा किए गए अतिक्रमण और नो-पार्किंग जोन में खड़ी रेंटल स्कूटी पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के तहत माल रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 14 चालान किए गए और संयोजन शुल्क के रूप में ₹3500 वसूले गए। इसके अलावा, लाइब्रेरी चौक पर यातायात नियम तोड़ने वाले 11 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ₹7300 का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, दो वाहनों को सीज किया गया और दो चालान माननीय न्यायालय के लिए भेजे गए।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण हटाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सड़क पर अव्यवस्था से राहत मिलने की उम्मीद है।