मसूरी: बार्लोगंज स्पोर्ट्स क्लब ने सनातन धर्म मंदिर, बार्लोगंज के सभागा में अरविंद रावत स्मृति रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 50 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक संग्रहित किया गया।
रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब के अध्यक्ष ओपी थपलियाल ने जानकारी दी कि यह शिविर हर साल आयोजित किया जाता है, और इस वर्ष भी प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अभियान में देवभूमि ब्लड बैंक ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। शिविर के सफल आयोजन के लिए क्लब के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। अध्यक्ष थपलियाल ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी की जान बचाने में सहायक होता है। इस अवसर पर क्लब के महासचिव टीएस रावत, किशोर शाही, ललित जोशी, जगदीश प्रकाश, जितेंद्र रावत, प्रिंस, संदीप, और दिनेश खंतवाल सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।