मसूरी, 14 मई 2025 — नगर मजिस्ट्रेट एवं किराया नियंत्रण तथा निष्कासन अधिकारी, देहरादून के आदेश पर मसूरी के दिलाराम स्टेट स्थित भवन से 14 अनधिकृत रूप से रह रहे परिवारों को मंगलवार को हटाया गया। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित तिथि 14 मई 2025 को पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
कोतवाली मसूरी पुलिस ने कार्रवाई से पहले सभी परिवारों को नोटिस जारी कर खाली करने की सूचना दी थी। नियत तिथि पर दिलाराम स्टेट, कैमल बैक रोड स्थित संपत्ति को खाली कराकर उसे उसके वैध स्वामी यमन हैदर, पुत्र एम.एस. हैदर, निवासी दिलाराम स्टेट मसूरी को विधिवत रूप से सुपुर्द किया गया।
उक्त संपत्ति पर रह रहे 14 परिवारों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: हारून, सरफराज हुसैन, अकबर, मोहम्मद असलम, निशांत गोयल, बबली देवी, अनिल ध्यानी, शीला, बीना गुप्ता, लड्डन, इसरार अहमद, मीना, पुष्पा उनियाल और नसीम।
प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि पूरी कार्रवाई कानून व्यवस्था के तहत शांतिपूर्वक तरीके से पूरी हो, और किसी प्रकार का विरोध या विवाद उत्पन्न न हो।
प्रशासन ने इस कदम को सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा और वैध स्वामित्व सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कार्रवाई बताया है।