श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहना कर सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत

Spread the love

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी (जीबीसी 4.0) में दस लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहना कर किया।

संभल में कल्कि धाम में आयोजित समारोह में भाग लेने के बाद लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत मुख्यमंत्री योगी ने किया और उन्हे भगवा रंग की श्रीराम मंदिर अंकित पट्टिका पहनाई। 

यह देख कर पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कराहट फैल गयी और उन्होंने प्रसन्न मन से सीएम योगी से पट्टिका का एक छोर हाथ में लेते हुये कुछ बातचीत की। बाद में प्रधानमंत्री जीबीसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के लिये रवाना हो गये।