रिटायर्ड कर्मचारी ने किया जहर का सेवन कर जान देने का प्रयास

Spread the love

हल्द्वानी। कोतवाली गेट के ठीक सामने रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने सड़क पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जान देने का प्रयास किया। जहरीले पदार्थ का सेवन करने के बाद वह बेहोश हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मंडी क्षेत्र निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज चालक को उपचार के लिए बेस अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारी की किसी बात को लेकर अपनी मां से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह गुस्से में कार लेकर घर से निकल गया। कार को कोतवाली के पास सड़क पर ही खड़ा किया। इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रिटायर्ट कर्मचारी को बेस अस्पताल पहुंचाया।  एसओ उमेश कुमार मलिक ने बताया कि बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।