पानी लेने गयी महिला से दुष्कर्म का प्रयास

Spread the love

हरिद्वार। जनपद के लक्सर में एक महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार घर के बाहर लगे सरकारी नल पर पानी भरने गई महिला को युवक ने बुरी नीयत से दबोच लिया व उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन वह अपने घर के बाहर लगे सरकारी नल पर पानी भर रही थी कि इसी बीच गांव का ही युवक वहां आया और पीछे से उसे पकड़ लिया व अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए नाखूनों से चेहरे पर जानलेवा हमला किया गया। शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं इस बाबत लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।