न्याय की आस में बैठी अंकिता भंडारी की दादी का निधन

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के बहुचर्चित हत्याकांड अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी। जिनकी श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर अंत्येष्टि की जाएगी।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह अंकिता की दादी ने घर पर अंतिम सांस ली। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अपनी मां शक्ति देवी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह 84 साल की थी, कुछ समय से बीमार चल रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, श्रीनगर आईटीआई पैतृक घाट पर दोपहर में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

बता दें, अंकिता के इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद से उनकी दादी शक्ति देवी भी बुरी तरह टूट गई थी। वह हमेशा अंकिता को न्याय मिलने की आस में बैठी थी।