
उत्तराखंड में चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा उन्मूलन अभियान के तहत मसूरी पुलिस ने मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कोतवाली मसूरी पुलिस ने सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज, लंढौर में छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी और उन्हें नशामुक्त रहने की शपथ दिलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और समाज में फैल रही इस बुराई को जड़ से खत्म करना है। कार्यक्रम के दौरान महिला उपनिरीक्षक रश्मि रानी ने छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति सजग रहने और अपने अधिकारों की जानकारी भी दी।
जागरूकता सत्र के दौरान छात्राओं और शिक्षकों को स्थानीय थाना मसूरी और देहरादून ANTF टीम के संपर्क नंबर भी साझा किए गए, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नमृता श्रीवास्तव, शिक्षिका श्रीमती रितु रतूड़ी, श्रीमती नीतू गुप्ता, श्रीमती सुनीता बिष्ट, श्रीमती आराध्या शेट्टी और श्री अमित त्यागी के साथ करीब 60 से 70 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और नशा मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
मसूरी पुलिस ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता अभियान को क्षेत्र में आगे भी लगातार जारी रखा जाएगा।

