गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर विदेश पर्यटक बहा,तलाश जारी

Spread the love

ऋषिकेश। सोमवार सुबह मुनि की रेती क्षेत्र मे गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आने से एक विदेशी पर्यटक बह गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची एसडीआरएफ की टीम उसे तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक उसका कुछ सुराग नहीं लग सका है।
 थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि प्रग्नेश औंधिया (59) पुत्र नटवरलाल निवासी 38 एलिमेंट, लंदन यूके अपनी पत्नी पिनाकी व पुत्र आनंद के साथ सोमवार की सुबह स्वामी नारायण आश्रम घाट पर नहा रहे थे।इसी दौरान तेज बहाव की चपेट में आने से प्रग्नेश गंगा में बह गए। परिवार ने शोर मचाया तो आसपास स्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। किन्तु अभी तक विदेशी पर्यटक का कुछ पता नही चल पाया।