एक को नहर में धक्का देकर उतारा मौत के घाट, दुसरे पर जानलेवा हमला

Spread the love

हरिद्वार: उधार के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति ने तकाजा करने वाले व्यक्ति को नहर में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरे पर जानलेेवा हमला किया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार पाकबड़ा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी शादाब मलिक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार को उसका पिता अल्ताफ अपने साथी जीशान और हसनैन के साथ पिरान कलियर आये थे। उसके पिता के साथी हसनैन ने उसे सूचना देकर बताया कि उसके पिता अल्ताफ को जीशान ने नहर में धक्का देकर मार दिया है और उसको भी धक्का देकर जान से मारने का प्रयास किया है।

सूचना मिलने पर वह पिरान कलियर आए और आसपास में ढूढने का प्रयास किया। लेकिन उसके पिता का कुछ पता नही चला। उन्हें हुसनैन ने बताया कि उसके पिता ने जिशान को कुछ पैसे उधार दिए हुए थे। जिस कारण जिशान ने उसके पिता को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी और विरोध करने पर हसनैन को भी जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि शादाब की तहरीर पर आरोपी जीशान निवासी असमोली संभल उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।