देहरादून। उत्तराखंड में में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार, 5 जुलाई के लिए राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का विशेष अलर्ट जारी किया है। हालांकि, पूरे उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में शनिवार को तेज बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं मंडल के नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
10 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक के लिए भी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जबकि नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
20 जून को पहुंचा था मानसून
गौरतलब है कि इस साल मानसून 20 जून को उत्तराखंड पहुंचा था। उसके बाद से राज्य में लगातार बारिश हो रही है। प्री-मानसून की हल्की बारिश के बाद अब मानसून के सक्रिय होने से कई क्षेत्रों में सड़कों के टूटने, भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

