श्रीनगर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म

Spread the love

3 माह की गर्भवती हुई तो हुआ खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी
श्रीनगर। पहाड़ी इलाकों में महिलाओं के साथ हो रही अमानवीय घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा मामला पैठाणी इलाके का है, जहां पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा, तब हुआ जब नाबालिग तीन माह की गर्भवती हो गई थी।
घटना के अनुसार पैठाणी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 2 मई 2024 को थाना पैठाणी में अपराध पंजीकृत करवाया था। जिसमें बताया गया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है। जिससे उसकी बेटी तीन माह की गर्भवती हो गई है। तहरीर मिलने के बाद पैठाणी थाने में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया और जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया। इसके बाद नाबालिग और आरोपी युवक का मेडिकल भी करवाया गया। वहीं, एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में 2 मई को पैठानी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।