लाठी से पीट-पीटकर व्यक्ति को किया अधमरा, आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लॉक में एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया। किसी तरह वह होश में आने पर पुलिस के तक पहुंचा और तहरीर देकर आपबीती सुनाई। जिस पर लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 352 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार लमगड़ा थाने में सुरखेत नेपाल के रहने वाले व हाल निवासी जलना लमगड़ा निवासी कमल शर्मा ने 16 जुलाई को लमगड़ा थाने में तहरीर दी। पुलिस को दी तहरीर में उसने पिथौरागढ़ निवासी जावेद अख्तर पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 15 जुलाई को जावेद अख्तर ने उसके सिर पर डंडे से वार कर उसे बेहोश कर दिया था। वहीं एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने थानाध्यक्ष लमगड़ा को मारपीट करने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष राहुल राठी ने बताया कि मामले के तिलढुकरी, पिथौरागढ़ निवासी व हाल जलना लमगड़ा निवासी जावेद अख्तर की तलाश की गई। इस दौरान उसके लमगड़ा के कल्टानी में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उसे लमगड़ा क्षेत्र के कल्टानी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।