नाबालिक का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

पिथौरागढ़। नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व धारचुला क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने कोतवाली धारचुला में तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी नाबालिक पुत्री घर से कहीं चली गयी है, जिसका कुछ पता नही चल पा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस नेे तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी गयी।
इस दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा को विगत कुछ दिन पूर्व बरामद कर लिया गया था। उक्त बालिका के बयानों के आधार पर प्रकाश में आया कि मनोज रावत पुत्र सुरेन्द्र रावत निवासी बलुवाकोट, पिथौरागढ़, उक्त नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया तथा उसने उसका शारीरिक शोषण किया था। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में बीते रोज उ.नि. मेघा शर्मा (विवेचक) के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को सिल्थाम के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।