ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत,एक गंभीर

Spread the love

देहरादून। ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाईकिल सवार युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चमोली निवासी विरेन्द्र सिंह नेगी अपने मित्र विवेक बौठियाल के साथ मोटरसाईकिल से देहरादून की तरफ आ रहे थे। जब वह कुआंवाला के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिनको आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने विरेन्द्र सिंह नेगी को मृत घोषित कर दिया। जबकि विवेक की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।